जर्मन शेफर्ड कुत्ते बहुत ही प्यारे होते हे और ये कुत्तो को पालने वालो की पहली पसंद भी होते हे ! जब भी कोई पहली बार जर्मन शेफर्ड डॉग लेकर आता हे या फिर पालता हे तो सबसे पहला तो प्रश्न जो दिमाग में आता हे वो होता हे की German Shepherd Kya Khata Hai ! ये बहुत ही महत्वपूर्ण हे की हम अपने जर्मन शेफर्ड डॉग को क्या खिलाये और अपने जर्मन शेफर्ड डॉग को क्या नहीं खिलाये !
निचे हम आपसे सारी जानकारी सांझा करेंगे की German Shepherd kya khata hai और उन्हें क्या नहीं देना चाहिए | हम नीचे Ready made food और German Shepherd home made food दोनों की जानकारी सांझा की हुई हे | आशा करते हे की आपके काम आएगी !
जिस प्रकार से हमें खाने में प्रोटीन, विटामिन्स, कैल्शियम
इत्यादि की आवश्यकता होती हे, उसी प्रकार से जर्मन शेफर्ड डॉग्स को भी को भी एक अच्छे पौष्टिक
आहार की आवश्यकता होती हे अनयथा पौष्टिक आहार न मिलने पर इंसानो की तरह
उन्हें भी न न प्रकार की बीमारिया लग सकती हे !
जर्मन शेफर्ड डॉग या फिर किसी भी डॉग के लिए नीचे दिए हुए आहार पौष्टिक रहेंगे, इन सबको हम आसानी से घर पे ही बना सकते हे (homemade food for German Shepherd Dog) :
1. अंडे :
हम
आने डॉग्स को उबले हुए अंडे या फिर पूरा अंडा छिक्कल सहित खिला सकते हे!
इसमें काफी मात्रा में प्रोटीन और वसा होता हे जो उन्हें स्वस्थ्य के लिए
अच्छा होता हे !
2. चिकेन या मीट :
नॉन
वेजीटेरियन भारतीयों के घरो में चिकन और मीट बनना तो काफी आम बात हे, हम
कच्चा या फिर पका हुआ जैसे की उबला इत्यादि अपने डॉग को दे सकते हे परन्तु
हमे कुछ बातों का ध्यान भी देना जरुरी होता हे, जैसे की जो चिकन या मीट हम
खाते हे उसमे प्रचुर मात्रा में लहसुन, प्याज़, तेल और मसाले होते हैं ,
इसलिए हमे अपने डॉग्स को उस तरीका का पका हुआ चिकन और मीट देने से बचना
चाहिए क्यूंकि उससे उनका पेट ख़राब हो सकता हे और हाँ उन्हें पकी हुई
हड्डियां भी नहीं देनी चाहिए क्यूंकि वो उनके मुँह में घाव कर देती हे
जिससे की उन्हें मुज की बीमारी भी हो सकती हे ! इसलिए कच्चा देना ही उनके
लिए ज्यादा फायदेमंद हे, ये उन्हें अच्छा प्रोटीन और वसा प्रदान करता हे!
3. पनीर और टोफू:
पनीर
और टोफू कैल्शियम और प्रोटीन का एक अच्छा जरिया होता हे, इसे भी हम अपने
डॉग्स को खिला सकते हे ये उनके स्वस्थ्य के लिए फायदेमंद भी होता हे! ये ये
आसानी हे हर दूकान पे मिल भी जाता हे !
4. कद्दू, शकरकंद और आलू :
इनकी
हमे अपने डॉग्स को जरूर खिलाना चाहिए, ये स्टार्च, विटामिन ए और फाइबर का
एक बहुत अच्छा स्त्रोत है ! आप इन्हे उबाल कर और मैश करके अपने डॉग्स को दे
सकते हे!
5. सेब और केला :
वैसे
सेब और केला के साथ आप कुछ और फल भी अपने डॉग्स को दे सकते हे पर सेब और
केले को काटकर खाने के लिए देना भी एक अच्छा विकल्प हे !
6. ओट्स और चावल :
ओटमील और चावल भी डॉग्स के लिए अच्छे रहते हे, वो भी आप अपने डॉग्स को खाने में दे सकते हे, आप अपने जर्मन शेफर्ड डॉग को घर में पका हुआ चावल दे सकते हे! चावल को आसानी से कुत्ते पचा लेते हे और ये उनके पेट के लिए भी सही होता हे ! आप अपने जर्मन शेफर्ड डॉग तो दूध के साथ भी चावल या फिर दूध के साथ ओट्स भी दे सकते हे ! जर्मन शेफर्ड कुत्तो को ये काफी पसंद आता हे | पर ये ध्यान दे की रोज़ रोज़ एक सी चीज़ नहीं हे देनी हे क्यूंकि उन्हें और पोषक तत्वों की भी जरुरत होती हे ! गेहूं, जई, जौ, बाजरा और क्विनोआ आदि भी अपने डॉग्स को दे सकते हे !
परन्तु अगर आपको लगता हे की इनमे से किसी खाने के आइटम से आपके डॉग को एलर्जी हो रही हे तो आप उसको अपने डॉग्स को देना बंद कर दे!
परन्तु अगर आपको लगता हे की इनमे से किसी खाने के आइटम से आपके डॉग को एलर्जी हो रही हे तो आप उसको अपने डॉग्स को देना बंद कर दे!
बाजार में भी बहुत तरह तरह के Dog Food available हे ! हम ये भी कर सकते हे की एक टाइम हम उन्हें बाज़ार का Ready made
food दे | इन Ready Made Food को भी डॉग की पौस्टिक आहार को ध्यान में
रखकर तैयार किया जाता हे | Dogs इन रेडीमेड फ़ूड को भी आराम से खाते हे ! हम
अपने Dog को घर में खाने के साथ साथ Ready Made फ़ूड भी दे सकते हे ! Ready Made Food की Dog की age के हिसाब से भी मिलते हे ! हमने कुछ रेडीमेड फ़ूड के options नीचे दिए हुए हे | आप Click करके उनके बारे में complete details ले सकते हे या फिर खरीद भी सकते हे ! Online Rate, market में shop के rates से काफी कम होते हे, आप चाहे तो मार्किट से भी खरीद सकते हे !
पौष्टिक
आहार के साथ साथ आप ये भी ध्यान रखे की , आप उन्हें अच्छे से साफ़ पानी भी
दे पीने के लिए और रोज़ उन्हें बहार घुमाने जरूर लेकर जाये !
कोशिश
करे की आप अपने डॉग को लहसुन, प्याज, किशमिश, मशरूम, अंगूर, चॉकलेट, कैंडी
आदि चीज़े खाने के लिए न दे ये कभी कभी डॉग को नुकसान पहुंचाते हे !
German Shepherd Kya Khata hai और हम उसे खाने के लिए क्या नहीं दे सकते हे हमने ऐसी कुछ जानकारी ऊपर दी हे, आशा करते हे की आपके काम आयी होगी| वैसे और भी बहुत सारे खाने की चीज़े हम अपने जर्मन शेफर्ड डॉग को दे सकते हे, उसकी जानकारी भी हम समय समय पे अपनी इस वेबसाइट पे डालते रहेंगे , धन्यवाद !!! आपका दिन शुभ रहे !